Sunday 29 June 2014

बीजेपी की महाविजय 2014



2014 के आम चुनाव में नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चुनाव में 282 सीटों पर जीत हासिल की इस चुनाव में राजग ने लोकसभा की 543 सीटों में से 336 सीटों पर कब्जा किया और पिछले 30 सालों का रिकार्ड टूटा जब किसी एक पार्टी को बहुमत मिला हो इससे पहले 1984 में कांग्रेस  की सरकार राजीव गांधी के नेतृत्व में बनी तो पार्टी ने लोकसभा की 404 सीटों पर रिकार्ड जीत दर्ज की थी ये जीत भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे बड़ी जीत तो थी पर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि ये जीत कांग्रेस पार्टी को उनकी नेता इंदिरा गांधी की मौत के बाद सहानुभूती के तौर  मिली जीत थी।  लेकिन 2014 का चुनाव कई मायनों में अलग रहा ये चुनाव सहानुभूती पर नहीं बल्कि विकास के बल पर मोदी ने महाविजय हासिल की इस चुनाव मेें कई रिकार्ड टूटे 16वींं लोकसभा के लिए हुए 2014 के चुनाव में 66.38 प्रतिशत  लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि 1984 में हुए 8वीं लोकसभा चुनाव में 64.01 प्रतिशत लोगों ने बढ़चढ़ कर वोट दिए।  1984 के बाद देश में ये कोई पहली सरकार है जिसे जनता ने इस कदर समर्थन दिया हो और वो पार्टी अपने बल बूते सरकार बनाने की काबिल हुई हो ।

देश को आज़ाद होने के बाद सबसे ज़्यादा समय तक कांग्रेस ने ही सत्ता का सुख भोगा है लेकिन 1977 के चुनाव के बाद देश की राजनीति में बदलाव हुआ जब किसी गैर कांग्रेसी दलों ने  सरकार बनाई। इससे पहले भी बीजेपी की सरकारें बनीं है जब 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में सरकार बनी पर वो सरकार चली नहीं और 1999 में दुबारा चुनाव हुए तो पार्टी ने 22 दलों के साथ मिलकर शानदार पूरे 5 साल का कार्यकाल पूरा किया इसके बा्द फिर ऐसा हुआ जब कांग्रेस ने 2004 का चुनाव जीता और पूरे एक दशक तक  देश  पर राज किया और कई घोटाले करते हुए कइयों को राजा बनाया कांग्रेस ने अपने पूरे 10 साल के शासनकाल में गांधी परिवार को छोड़ किसी परिवार की तरफ नहीं देखा  और कई जनविरोधी फ़ैसले किए जिसने जनता के परेशानियों को  सिर्फ़ बढ़ाया। 

2014 के आम चुनाव में भारतीय राजनीति की दोनों ही प्रमुख़ पार्टिया अपने पार्टी के बल पर नहीं बल्कि किसी ख़ास व्यक्ति के बल पर चुनाव लड़ रही थी जहां कांग्रेस ने अपने राजकुमार राहुल गांधी को आगे कर इस चुनाव में अपने आप को खड़ा करने की कोशिश कर रही थी तो वही बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को 2014 लोकसभा  चुनाव में पार्टी का पीएम पद का उम्मीदवार के तौर पर उतारा जिसका भरपुर फ़ायदा बीजेपी को मिला तो  वही राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस की हार का सिलसिला जारी रहा।  राजस्थान, गुजरात, हिमांचल, उत्तराखंड, गोवा, दिल्ली सहित 14 ऐसे राज्य है जहां पार्टी ने प्रदेश की सभी सीटों पर जीत दर्ज की और 128 साल पुरानी पार्टी का दावा करनी वाली काग्रेस खाता तक नहीं खोल पाई. देश में मोदी की लहर इस कदर चली की लक्ष्यदीप में भी पार्टी अपने जीत का परचम लहराया चुनाव नतीजों से पहले मोदी के विरोधी ये मान रहे थे की मोदी की देश में कोई लहर नहीं हैं उत्तर प्रदेश के मुख़्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मोदी की कोई लहर नहीं हैं पर हमें नहीं भुलना चाहिए कि राजनीति के हैसियत से देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीटों में बीजेेपी ने 71 सीटों पर जीत दर्ज की हैं। तो बसपा का उत्तर प्रदेश में तो सूपड़ा ही साफ हो गया तो वही बिहार के धर्मनिरपेक्ष नेता नीतिश कुमार की पार्टी जदयू  बिहार में महज दो सीट ही जीत पाई।