Sunday 26 October 2014

बीजेपी की हरियाणा और महाराष्ट्र में शानदार जीत

फाइल फोटो-पीएम मोदी

महाराष्ट्र और हरियाणा में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी  की एक तरफा जीत के बाद भगवा पार्टी का चुनावी जीत का रथ एक कदम आगे बढ़ा और कांग्रेस मुक़्त भारत के तरफ दो कदम... 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में  बीजेपी+ 123 सीटें  जीत कर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनीं पर सरकार बनाने पर सस्पेंस आज भी जारी है .... जबकी हरियाणा में 90 सीटों में 47 सीट कर भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ हरियाणा में सरकार बनाने में सफल रही... मनोहर लाल खट्टर संघ के करीबी हरियाणा के गैर जाट 10वें सीएम बनें.....

ये हरिेयाणा की राजनीति में पहली बार हुआ जब भगवा रुपी भाजपा की हरियाणा में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनीं इससे पहले 2004 तक ओम प्रकाश चौटाला की सरकार में सहयोगी पार्टी थी....6 महीने पूर्व हुए आम चुनावों में देश में चल रहे गठबंधन सरकार की प्रथा को तोड़ते हुए 30 साल बाद पूर्ण बहुमत के साथ मोदी सरकार केद्र की सियासत में सत्तारूढ़ पार्टी बनीं...

जनता से सरोकार रखने वाली मोदी सरकार के सुशासन को देश की जनता ने 12 साल तक गुजरात में देखा तो लोकतंत्र में लोकतंत्र की गद्दी पर बैठे राजनीतिक गिद्धो को अर्श से फर्श पर गिराने वाली जनता ने मोदी को ही  लोकतंत्र के सच्चे सिपाही के तौर पर सराहा खुब सराहा,  इतना सराहा,  ऐसा सराहा,  शान से सराहा कि मोदी दिल्ली की गद्दी पर 282 कमल के साथ 336 वाले मुख के नूर बन सियासत के सिॆंहासन पर सौहार्दपूण विराजमान हो लिए...


मोदी की शासन शैली लोगों को खुब रास आई एक आस के साथ रास आई तो इसका परिणाम रहा कि देश में बीजेपी की सरकार बनती जा रही है.....लोकसभा चुनावों के बाद जहां भी चुनाव हुए भारतीयों पर भगवा का रंग चढ़ता दिखा.... लेकिन दिल्ली के शासक के सामने कई उपचुनाव भी हुए जब भगवा पार्टी को अर्श की तरफ देखते-देखते फर्श की आंचल में देखना पड़ा तो विरोधियों को भगवा रंग को भंग करने का मौका मिल गया एक सुर में बोले मोदी लहर का नहीं देश में क़हर...राजस्थान, बिहार समेत कई राज्यों के उपचुनाव में भाजपा को जनता ने नकारा तो बीजेपी को जनता की भय सताने लगी...भाई अमित शाह बोले चुनाव नतीजों से निराश नहीं  हो जीत का जज्बा जिंदा रखे कर्मठ कार्यकर्ता पार्टी के पैर पूरे देश में जमाएंगे और भारत को कांग्रेस मुक़्त बनाएंगे..इसका नतीजा  है कि 128 साल पहले वज़ूद में आने वाली भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 29 राज्यों से सजी देश में   महज 10 राज्यों तक सिमट गई है जिसमें ज्यादातर गठबंधन की सरकार और  पूर्वोतर के राज्य है जहां भगवा रंग चढ़ना बाकी है.....


आज हम हिदी भाषा राज्यों की बात करे तो ज्यादातर राज्यों में जनता से सरोकार वाली पार्टी की  सरकार  है...भगवा पार्टी के सामने आगे कई चुनौतियां है   जिसमें झारखंड और जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव जहां भाजपा अपने राजनीतिक जीवन के लिए जद्दोदहद कर रही है............ जिसे राजनीतिक ज़मीन की तलाश है अब देखना होगा कि क्या इन राज्यों में भगवा अपना रंग दिखा पायेगी और कांग्रेस मुक़्त भारत आभियान को ज़िंदा रख पाएगी ....कम से कम लोकसभा परिणामों को देख कर तो नहीं लगता कि बीजेपी के लिए मुश्किल नहीं होगा...

झारखंड के 14 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 12 और जम्मू-कश्मीर के 6 सीटों में से 3 सीटों पर पार्टी को जीत मिली...  महाराष्ट्र और हरियाणा में एतिहासिक जीत के बाद इस बात से नकारा नहीं जा सकता कि सुनामी में बदल चुका मोदी लहर का क़हर आज भी जारी है....


महाभारत रूपी चुनावी रथ पर सारथी बने नरेंद्र मोदी मानो सब जानते है कब, क्या कैसे और क्या होना है




जारी है चौथा स्तंभ............