Wednesday 17 June 2015

मोदी का “ललित” आईपीएल

फाइल--सुषमा स्वराज-ललित मोदी 
ललित मोदी वो नाम जिसने क्रिकेट की दुनिया में अपना एक अलग नाम कमाया अपने ललित नाम को भुनाया भारतीय क्रिकेट को एक नए आयाम पर पहुंचाया भारतीय क्रिकेट को आईपीएल का तोहफा दिया  सफेद क्रिकेट को एक नया रंग दिया क्रिकेट के कई रंग लाल, ब्लू, काला, पिला, निला ,क्रिकेट तो दिया लेकिन इस सफेद क्रिकेट को काला कर दिया क्रिकेट के ड्रेसिंग रुम को काला अड्डा बना दिया ..क्रिकेट के पविलिटन को पब का पर्याववाची बना दिया क्रिकेट को कॉरपोरेट से जोड़ दिया 

एक सभ्य खेल को बाजारु गेम बनाकर छोड़ दिया बाजार में नीलाम होने वाला खिलौना बताकर बेच दिया क्रिकेट को कलंकित खेल बनाकर छोड़ दिया इस खेल के तो कई मोहरे थे जिसका बादशाह तो ललित मोदी था जिसने  क्रिकेट के आईपीएल को राजनीति के आईपीएल से जोड़ दिया जी हां राजनीति की आईपीएल यानि इंडियन पॉलिटिकल लीग से जोड़ दिया क्रिकेट के हरे मैदान में राजनीति के सफेदपोश खिलाड़ियों को उतार दिया नेताओं को क्रिकेट की बैंटिंग करना सीखा दिया राजनीति के मैच में आईपीएल का तड़का लगाना समझा दिया ललित मोदी ने राजनेताओं को राजनीति में रन लेना सीखा दिया चौके-छक्के लगाना सीखा दिया लेकिन ललित की सिखाई बैंटिंग के बदौलत शशि थरुर जैसे बड़े राजनीतिक खिलाड़ी आउट हो चुके है अपनी कुर्सी गवां चुके है आज सियासत के कई बड़े खिलाड़ी रन आउट होने के कगार पर खड़े है थर्ड अंपायर के फैसले के इंतजार में खड़े है राजनीति की पीच पर एक जीवनदान पाने के लिए खड़े है क्रिकेट के आईपीएल से लेकर पॉलिटिक्स के आईपीएल तक हर जगह आज मोदी ही मोदी की चर्चा है आज हर नेता के जुबान पर ललित मोह दिख रहा है क्या मोदी के विरोधी या समर्थक सब मोदी के साथ खड़े है या मोदी के साख के साथ खड़े है ये तो पता नहीं पर आज पूरे देश में मोदी की चर्चा है.. चर्चा राजनीति के बादशाह पीएम मोदी की नही बल्कि क्रिकेट के दुनिया के ललित मोदी की है ...


इस ललित मोदी पर क्रिकेट के नाम 700 करोड़ गबन का आरोप है क्रिकेट को कलंकित करने का आरोप है देश का पैसा चुराने का आरोप है आरोप कई है पर नाम एक ललित मोदी ललित मोदी...क्रिकेट वाला मोदी

आईपीएल के विधाता कहे या क्रिकेट का कॉनट्रैक्टर इस ललित मोदी की मदद करने के आरोप में पीएम मोदी की  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज फंसी है राजस्थान की रानी सीएम वसुंधरा राजे संकट में पड़ी है आज पूरी मोदी सरकार फंसी है  सरकार सवालों से घिरी है  सरकार  संकट में पड़ी है सुषमा पर सियासी संग्राम शुरु हो गई है मोदी के सांसद आस्तिन के सांप की राजनीति बता रहे है मोदी के बड़े मंत्री इस मामले पर मौन है सवाल कई है जवाब सिर्फ एक सुषमा स्वराज सही है सुषमा पर आरोप है 700 करोड़ के गबन के आरोपी ललित मोदी की सुषमा ने मदद की उस ललित मोदी की मदद की जिसे पूरी दुनिया की पुलिस ने नोटिस जारी कर रखा है जिस पर पर्वतन निदेशालय ने कई मामलों में केस दर्ज कर रखा है सुषमा ने उस ललित की मदद की कांग्रेस का आरोप है सुषमा ने कानून के भगोडे की मदद की सुषमा-ललित संबंधो को लेकर आज सऱकार सवालों से घिरी है कांग्रेस के कई सवाल सरकार क्यों चुप पड़ी है सरकार का जवाब सुषमा ने मनावता के आधार पर ललित मोदी की मदद की है फिर कांग्रेस का सवाल क्य़ा मनावता के आधार पीएम मोदी के मंत्री दाउद की मदद करेंगे सरकार चुप हैं संघ , संगठन और सरकार सुषमा के साथ है सरकार के बड़े मंत्री कहते है कि सुषमा ने जो किया वो सही किया लेकिन सवाल फिर आखिर सुषमा ने सही किया तो आस्तिन की राजनीति किसने किया कौन है जो राजनीति की पिच पर सुषमा को क्लिन बोल्ड करना चाहता है कौन है जो ललित के बहाने सुषमा का स्वराज छीनना चाहता है वो जो भी है पता नहीं लेकिन सुषमा के साथ सरकार,  संघ और संगठन खड़ी है 


सरकार कहती है मोदी की पत्नि बीमार थी मदद कराना मनावता था अगर बीमार के नाते मदद करना था तो सुषमा ने लंदन में अपनी करीबी को एडमिशन कराने में ललित की मदद क्यों ली क्यों सरकार को नहीं बताया कि हां मैनें ललित मोदी की मदद की और ललित मोदी से मदद ली सुषमा पर आरोप है लंदन से पुर्तगाल जाने के लिए सुषमा ने ललित मोदी की माईग्रेशन पेपर पाने में मदद की.. आरोप और बचाव सिर्फ सुषमा की नही बात केवल दिल्ली तक नहीं मामला सिर्फ विदेश मंत्रालय का नहीं चिंता सिर्फ पीएमओ की नहीं बल्कि सुषमा की आंच दिल्ली के रास्ते होते राजस्थान की रानी सीएम वसुंधरा के आंचल तक पहुंत गई वसुंधरा पर आरोप है ललित मोदी को पेपर पाने में राजे ने मदद की राजे ललित की गारंटर बनीं देश के भगोड़े की गवाह बनीं ललित मोदी की राजे ने मदद की राजस्थान की सीएम पर आरोप है जिस अस्पताल में ललित मोदी के पत्नि का इलाज हुआ उस अस्पताल को जयपुर में कैंसर सैंटर बनाना का कॉन्ट्रैक्ट मिला

वसुंधरा-ललित-सुषमा
वसुंधरा के बेटे दुष्यंत की कंपनी में ललित मोदी ने निवेश किया कंपनी तो दुष्यंत की है पर कॉन्ट्रोल तो ललित मोदी के हाथ है  क्रिकेट से लेकर कॉरपोरेट तक हर जगह मोदी का कैप्चर था राजस्थान की सीएम संकट में है पर सीएम की संकट सुषमा से बड़ी है वहज कि सीएम के साथ ना तो संघ ना संगठन और ना सरकार खड़ी है बीजेपी ने साफ किया सीएम अपना रुख खुद साफ करें संगठन सुषमा की तरह सीएम वसुंधरा का वचाव नहीं करेगी  सीएम की संकट सुषमा से आपर  है मामला बढ़ता देख वसुंधरा ने अमित शाह से मिलने की कोशिश की तो शाह ने सीएम राजे को मात देते हुए कह दिया अभी इंतजार करो खेल अभी बाकी है राजनीति के खेल में परिणाम इतनी जल्दी नहीं आते ये बात वसुंधरा को अच्छे से समझ लेना चाहिए क्योंकि सवाल कई है जवाब सिर्फ एक सुषमा स्वराज सही हैं...



No comments:

Post a Comment