Saturday 14 November 2015

पेरिस आतंकी हमले में 160 की मौत


फ्रांस की राजधानी पेरिस में अबतक का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है पेरिस के 6 जगहों पर एक साथ आतंकी हमला हुआ...देखते-देखते पूरा फ्रांस दहल गया और पेरिस में दहशत फैल गया दुनिया के लिए तो 14 नवंबर का सबेरा रौशनी लाया लेकिन यूरोप के इस देश फ्रांस में अंधेरा छा गया...आतंक के परछाई से पेरिस में 14 नवंबर का दिन काला दिन साबित हुआ...दुनिया के लिए फ्राइडे पेरिस के लिए ब्लैक फ्राइडे बन गया...इस क्रूर आतंकी हमले में 160 लोगों की मौत हो गई है..160 परिवारों में मातम में छा गया है कई बच्चे आनाथ हो गए है कई औरते बेरंग हो गई है... लोग सड़को पर तड़पते नजर आए...सैकड़ो लोग अस्पताल में भर्ती हो गए चमचमाते इस शहर में अचानक अंधेरा छा गया है पेरिस की गलिया खून से लाल हो गई है और फ्रांस की फिजा गमगीन हो गई पूरी दुनिया में बेचैनी छा गई कि फ्रांस में आतंकी हमला हुआ है...

इस बर्बर आतंकी हमले की जिम्मेदारी भी उस ISIS ने ली है जिसने पूरी दुनिया में आतंक फैला रखा है आय दिन ISIS का क्रूर चेहरा हम देखते है आतंक की फैक्ट्री  ISIS ने इस बार फ्रांस की फिजा को गमगीन कर दिया है... हमलावर  हमला करते वक्त सीरिया का बदला लेने की बात कर कर रहे है..सीरिया में पिछले कुछ महीनों से ISIS ने कत्लेआम मचा रखा है।

पेरिस की पुलिस ने आतंकियों को उनकी औकात दिखाते हुए सेना ने 8 हमलावरों को मार गिराया पुलिस ने अपना काम बखूबी किया और आतंकियों को मार उनके आकाओं को बता कि आतंकवाद को फ्रांस और दुनिया कभी बर्दास्त नहीं करेगी..जो दहशतदगर्दी को बढ़ावा देता उसे दुनिया मार देगी.. ISIS ने इस हमले को अपने सर नाम किया है अब तक ISIS को किसी का सर कलम करते उसका क्रूर चेहरा हमने देखा था लेकिन आज किसी ने उसका सर कलम किया है...पिछले कई महीने में हमने और आपने ISIS के कई वीडियों को देखा होगा जिसमें किसी ना किसी का ISIS ने सिर कलम किया है या किसी को जिंदा जला दिया है।




पेरिस हमला फ्रांस में इस साल का तीसरा आतंकी हमला है साल के शुरुआत में जनवरी महीने में शर्ली एब्दो मैगजीन ने मुहम्मद का कार्टून छापा था जो अल्ला के नाम पर आतंकवाद को जिंदा रखने वालों को रास नहीं आया और मैगजीन ऑफिस पर हमला कर दिया जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई इसमें एक पत्रकार भी मारा गया था दूसरा आतंकी हमला जून 2015 में हुआ सेंट क्वेंटिन फैलेवर में गैस फैक्ट्री पर हमला इस हमले  आतंकी ने एक शख्स का सिर कलम किया था और आज तीसरा हमला जिसमें 160 लोगों की जान चली गई...पेरिस में हुए इस आतंकी हमले की निंदा पूरी दुनिया ने की है, अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की निंदा की है पीएम मोदी विदेश दौरे पर है आज ही (14 नवंबर) को G-20 सम्मेलन में शामिल होंगे...लेकिन इस हमले के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति फांनकोइस होलांदो ने सम्मेलन का कार्यक्रम को रद्द कर दिया।

No comments:

Post a Comment