Sunday 8 May 2016

जेडीयू MLC के बेटे ने एक युवक की हत्या की

बिहार के गया में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई... आज एक परिवार का लाल उससे हमेशा के लिए छीन गया...एक परिवार का चिराश सदा के लिए बुझ गया...आज एक मां की कोख सुनी हो गई....एक मां चिल्ला-चिल्ला कर अपनी आवाज सुशासन के कानों तक पहुंचाना चाहती है कि सुन लो सुशासन बाबू मैं इस लाश की बदनशीब मां हूं...जिसको आपके सुशासन में आपके सियासी साथियों मेरे बेटे को आज लाश बना दिया है...आपके सुशासन में मदर्स डे के मौके पर मुझ बदनशीब मां को आपके साथियों ने मुझे उपहार दिया मेरे बेटे की लाश का उपहार....आज घर सुना हो गया...आज एक पिता का प्यार हमेशा के लिए मर गया..मर गया वो बेटा जिसे पिता का प्यार प्यारा था जिसे मां की ममता प्यारी थी...

इस प्यार और ममता का मजाक उड़ा रहे है सुशासन बाबू के जूनियर और बिहार के उप-मुख्यमंत्री के पद पर बैठे लालू के लाल और राबड़ी के दुलारे तेजस्वी यादव जो एक बेटे की हत्या की तुलना गुरुग्राम में चोरी हुई उस गाड़ी से कर रहे जिसे चोरों ने गुरुग्राम से चुरा लिया वो कार किसी और की नहीं बल्कि लालू के जमाई राजा और तेजप्रताव ,तेजस्वी के जीजा की थी...आज गया में एक परिवार गमगीन है क्योंकि उसका बेटा मर गया... एक मां की ममता खुन से लतफत हो गई....एक मां का आंचल बिरान हो गया...और दूसरी तरफ जेतस्वी साहब उस अपने जीजा के चोरी हुई गाड़ी की तुलना उस बेटे से कर रहे जो कल तक अपनी मां के लिए मदर्स डे के लिए सपने देख रहा था..अपनी मां को तौफा देना चाहता था...उसकी मां को तौफा तो मिला लेकिन एक मां को तोफा मिला उसके बेटे की लाश ....सुन रहे है ना सुशासन बाबू और देख भी लीजिए अपने जूनियर की दलील जो सुशासन को कैसे समझा रहे है..एक बेटे की लाश की तुलना एक गाड़ी ....एक मां  की मामता की बराबरी चार पहिया मोटर के रहे है...पिता के प्यार को 10 लाख की गाड़ी से तौला जा रहा है 
ये सब सुनकर आपका सर शर्म से झुक जाएगा कि आपका सुशासन वाला बिहार कैसे कुशासन के सामन घुटने टेक रहा है ....सुशासन में एक बेटे की लाश मां के आंचल का तौफा बन रहा है ....कहते रहिए 5वीं बार नीतीश कुमार ..कहते रहिए बढ़ता रहे बिहार..कहते रहिए सुशासन का राज लेकिन गया की घटना ने जो आपके माथे पर बदनुमा पताखा लहरा दिया उसे आप कैसे मिटाएंगे..कैसे मिटाएंगे आप उस दाग को जो आपके MLC  ने कुशासन का काला धब्बा आपकी चम-चमाती सियासत पर पोत दिया है कैसे अनसुना करेंगे उस मां की ललकार जो चिल्ला-चिल्ला कर आपके सुशासन को खुले समाज में ललकार रही है...सुशासन वाली सरकार ने मदर्स-डे के मौके पर एक मां को उपहार उसके बेटे के लाश के रुप में दिया है....जय हो सुशासन राज।










No comments:

Post a Comment