Thursday 19 May 2016

बीजेपी की बादशाहत, कांग्रेस आहत!

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए परिणाम ऐसे आए कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया....कांग्रेस समझ नहीं पाई कि इन चुनावों में उसके चेहरे का रंग कैसा हो गया है...आज कांग्रेस के चेहरे से सियासी रंग उतर गया...आज राहुल, सोनिया की कांग्रेस बेरंग हो गई...पांच राज्यों के चुनाव में जनता ने कांग्रेस का चिरहरड़ कर दिया..कांग्रेस इसलायक भी नहीं रही कि खुले मन से बोल सके वो देश की राष्ट्रीय पार्टी है...लेकिन कांग्रेस ने 30 सीटों वाली पुड्डुचेरी में सरकार बनाकर अपनी इज्जत तो बचा ली लेकिन अपनी साख नहीं बचा पाई...कांग्रेस महज 7 राज्यों तक सिमट गई...कांग्रेस की साख किसी पार्टी के झंडे की तरह हवा में उड़ गया जैसे रैलियों के बाद कार्यकर्ता उस झंडे को फाड़ कर हवां में उड़ा देते है...आजाद हो जाते है उस पार्टी के बंधन से..आज कांग्रेस को जनता ने हवा में उड़ा दिया..असम की जनता ने आजाद कर लिया अपने आप को उस कांग्रेस से जो पार्टी 15 साल तक सत्ता के सिहांसन पर बैठी हुई थी..चुनाव के पहले असम और केरल में कांग्रेस की सरकार थी..इन दोनों ही राज्यों की जनता ने कांग्रेस को क्लीन बोल्ड कर दिया...कर दिया सत्ता से बाहर उस परिवार और पार्टी को जो देश का सबसे बड़ा सियासी परिवार.....और सबसे पुरानी पार्टी होने का दंभ भरता है...सियासत के मैदान में कांग्रेस चारों खाने चित हो गई...असम और केरल की प्रजा ने अपने राजा तरुण गोगोई और ओमन चांडी का परित्याग कर दिया...छीन गया गोगोई और चांडी की रियासत..रियासत के राजाओं की आज राजनीतिक हार हुई है...

कांग्रेस आज कही की नहीं रही...केरल में लेफ्ट ने कांग्रेस को सत्ता से आउट कर दिया...तो असम में बीजेपी ने कांग्रेस से सत्ता छीन लिया...और कांग्रेस मुक्त भारत की ओर कदम बढ़ा दिया..केरल में कांग्रेस लेफ्ट के विरोध में तो बंगाल में लेफ्ट-कांग्रेस के साथ ममता से लड़ाई लड़ रहे थे..उस ममता से जिसका नारा है मां, माटी, मानुस...अपने मां, माटी, मानुस के लिए लड़नी वाली ममता ने बंगाल में लेफ्ट और कांग्रेस को कंगाल कर दिया....सियासत के किनारे पर ला खड़ा कर दिया कांग्रेस और लेफ्ट को जहां से कांग्रेस ना खड़ा होकर चल सकती है और नाही लेफ्ट सियासत की पिच पर दौड़ सकता है... जो लेफ्ट-बंगाल में कांग्रेस के साथ है वो केरल में कांग्रेस और ओमन चांडी की हार पर भ्रष्टाचार की छाप बता रहा है...बृंदा करात को केरल में कांग्रेस की सरकार भ्रष्ट सरकार लगती है.. जो बृंदा और लेफ्त बंगाल में कांग्रेस के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहे है उन्हे बंगाल जाते ही कांग्रेस का भ्रष्टाचार नहीं दिखता है...उन्हे बंगाल जाते ही कांग्रेस भ्रष्ट नहीं दिखती है.. लेकिन ममता ने कांग्रेस, लेफ्ट को बंगाल की राजनीति से आउट कर मैन ऑफ द मैच बन गईं   
 ममता, लेफ्ट और कांग्रेस के सियासी दौड़ के बीच बीजेपी ने अपनी धमाकेदार एट्री की है इस बार के चुनाव में बीजेपी के खाते में 6 सीटें आई...तो केरल में एतिहासिक जीत दर्ज करते हुए बीजेपी एक सीट पर जनादेश हासिल कर पाई...लेकिन बीजेपी तमिननाडु, पुड्डुचेरी में खाता भी नहीं खोल पाई...उसे वहां की जनता ने नकार दिया...चुनाव परिणामों में बीजेपी बंगाल,केरल, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी में बहुत कुछ तो नहीं कर पाई...लेकिन बिहार चुनाव में करारी हार के बाद असम में बीजेपी ने ऑसम प्रदर्शन किया...
आजादी के बाद पहली बार असम में बीजेपी की सरकार बनी..तो बंगाल में दीदी की दमदार जीत तो तमिलनाडु में 27 साल बाद किसी सत्तारुढ़ दल की अद्भुत वापसी कर अम्मा ने इतिहास रच दिया... ऐसा इतिहास की देश के पॉलिटिकल पंडित और पार्टियों के रणनीतिकार समझ नहीं पाए कि अम्मा यानी जयललिता की शानदार, जबरदस्त जनादेश का असली वजह क्या है.. क्या हैं जयललिता के जिंदाबाद राजनीति की असली नीति...


वो कौनसी नीति जिसने बंगाल में ममता बनर्जी यानी दीदी की सियासी दादागिरी के झंडे गाड़ दिए...बंगाल की कैसी 'ममता' जिसने दीदी की दमदार वापसी करा दी...वो कौन सी नीति जिसने बीजेपी को असम में जनादेश दिला दिया...ये आज की सियासत जिसमें कांग्रेस एक के बाद एक राज्य हारती जा रही है..इस हार के बाद के कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व नेशाने पर है निशाना विरोधी पार्टी बीजेपी लगा रही है...और लक्ष्य राहुल गांधी हैं...बीजेपी राहुल पर तंज कश रही है केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी राहुल के सहारे पीएम मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत होने के सपने को आगे बढ़ा रहे है...इस चुनाव परिणाम को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कांग्रेस मुक्त भारत की ओर 2 कदम बढ़ने के रुप में देख रहे है... तो प्रधानमंत्री बीजेपी की विकास विचारधारा की जीत बता रहे हैं।  

No comments:

Post a Comment