Wednesday 2 March 2016

एनकाउंटर 'चक्रव्यूह' में फंसे चिदांबरम

आतंकी इशरत जहां एकाउंटर मामले में पूर्व गृह मंत्री पी चिदांबरम पर अधिकारियों पर दबाब बनाकर हलफनामा बदलवाने का मामला सामने आया है...एनकाउंटर 'चक्रव्यूह' में पी चिदांबरम फंसते नजर आ रहे है कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है...देश के पूर्व गृह सचिव जीके पिल्लई ने दावा किया  हेै कि यूपीए सरकार में इशरत जहां को लेकर हलफनामा में बदलाव सरकार के दबाब में किया गया था..  पिल्लई ने कहा कि इशरत मामले में हलफनामा चिदांबरम खुद बोलकर लिखवा रहे थे इसलिए किसी अधिकारी ने देश के पूर्व गृहमंत्री का विरोध नहीं किया. तो क्या चिदांबरम अधिकारियों को वैसे ही लिखवा रहे थे, जैसे कोई मास्टर पहली क्लास के बच्चे को बोल-बोल कर लिखता वाता है कि बच्चा लिख 'इ' से 'इमली'  होता है और 'ब' से 'बेल' होता है... मास्टर का दबाव बच्चों पर उनके उज्जल भविष्य से लिए होता है. लेकिन चिदांबरम का अधिकारियों पर दबाव देश को बर्बाद करने वाले आतंकियों के लिए था..चिदांबरम लिखवा रहे थे और अधिकारी लिख रहे थे 'इ' से 'इशरत' ब से 'बेगुनाह' है....

पी-चिदांबरम-फाईल


 पिल्लई ने दावा  कि एनकाउंटर को लेकर जो हलफनामा अधिकारियों ने बनाया था उसमें इसबात का जिक्र था कि इशरत जहां के संबंध आतंकियों के साथ थे और इशरत जहां लश्कर-ए-तयैबा की फिदाय़ीन हमलवार थी जो गुजरात के तत्कालीन सीएम और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या के साजिश में शामिल थी...गृह विभाग के ही एक अधिकारी आरवीएस मणी ने नया खुलासा करते हुए कहा कि मनमोहन सरकार के वक्त पर उन पर इस बात का दबाव था कि हलफनामें में इशरत को आतंकी न बताया जाए... इस बात के लिए मणी को सिगरेट से जलाया गया , सीबीआई उनका पीछा करती थी..मणी को मनमोहन की सरकार अपने मुताबिक चलाने चाहती थी, मनमोहन के मंत्री पी चिदांबरम अधिकारियों को परेशान करते थे, उनको सिगरेट से जलवाते थे अपने मनमाफिक हलफनामा बनवाना चाहते थे ....सवाल उठता है की गृह विभाग के एक बड़े अधिकारी को जलाने वाले अधिकारियों का आका कौन है, कौन उसे मणि को जलाने के लिए आदेश देता था..मणी के आरोपों से देश की सियासत में कांग्रेस की कलई खुल गई है कि कैसे कांग्रेस ने सियासी फायदे के लिए एक आतंकी को आतंकी नहीं बताने के लिए किस तरीके से गृह विभाग के अधिकारियों के भयभीत किया... इशरत जहां मुठभेड़ को लेकर यूपीए सरकार ने एक नहीं दो-दो हलफनामा पेश किया था 6 अगस्त 2009 को पहले हलफनामें में इशरत को आतंकी बताया गया था जबकि 30 सितंबर 2009 दूसरे हलफनामें में यूपीए सरकार ने अपने  पहले ही हलफनामें को गलत बताते हुए इशरत को आंतकी बताने से ही इनकार कर दिया था..सवाल उठता है क्यों सरकार के अलग-अलग दो हलफनामों में इशरत को आतंकी बताने से लेकर इशरत को आतंकी नहीं बताने तक का जिक्र किया गया..आखिर सरकार ने देश को क्यों नहीं बताया कि इशरत आतंकी थी आखिर एक आतंकी पर मनमोहन के मंत्री क्यो मोहित थे ...इशरत  आतंकी थी उसे पी चिदांबरम क्यो बचाने चाहते थे ...अधिकारियों के खुलासे के बाद पी चिदांबरम ने बताया कि देश के गृह मंत्री रहते हुए इशरत को आतंकी न बताने वाला हलफनामा सरकार ने इसलिए बनाया कि वो कानून के सामने सरकार का सही पक्ष रख सके...वो बता सके कि इशरत आतंकी नही थी...चिदांबरम ने पिल्लई की नीयत पर ही सवाल उठा दिया,  2004 में गुजरात पुलिस ने  4 आतंकियों के साथ इशरत जहां का अहमदाबाद में एनकाउंटर किया था.....पुलिस का दावा था इशरत के लश्कर-ए-ताइबा से संबंध थे जो तत्तकालीन गुजरात के सीएम और देश के प्रधानमंत्री की हत्या करने आई थी यूपीए सरकार के वक्त मुबई हमले का मुख्य आरोपी डेविड हेडली ने 2010 में एनआईए से कहा  की इशरत लश्कर-ए-ताइबा की आतंकी है..इस पर कांग्रेस की  अलग राय है और  आज भी कांग्रेस इशरत एनकाउंटर को फर्जी एनकाउंटर बता रही है... 2004 में इस एनकाउंटर को कांग्रेज ने फर्जी एनकाउंटर बताया था और आरोप लगाया था कि मोदी के इशारे पर इशरत को आतंकी बताकर मरवाया गया है कांग्रेस ने इशरत के सहारे सियासी कमाई भी खुब किया ....मोदी को बदनाम करने की कोशिश कांग्रेस ने खुब की लेकिन कांग्रेस आज उसी बदनामी की चौखट पर खड़ी है जिस चौखट पर 12 साल पहले कांग्रेस ने मोदी को खड़ा किया था..जिस इशरत को कांग्रेस ने मोदी के खिलाफ सियासी ढाल बनाया था, आज वही इशरत बीजेपी और मोदी के लिए कांग्रेस के खिलाफ सियासी बाण बन चुकी है जिसकी चोट से कांग्रेस फिलहाल बचती नजर नहीं आ रही है...



 12 साल बाद इशरत जहां एनकाउंटर का सियासी जहां एक बार फिर गरम हो गया..बीजेपी संसद से सड़क तक हल्ला बोल के मूड में है इस मुद्दे पर बीजेपी कांग्रेस का सियासी एनकाउंटर की तैयारी में है... इशरत जहां के एनकाउंटर को लेकर सियासी जहां का पारा खुब चढ़ा इस मसले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी का सियासी एनकाउंटर भी खुब किया आतंकी इशरत को कई पार्टियों ने अपनी बेटी बताया तो किसी ने इशरत को शहीद बताया, लेकिन सियासत के लिए आतंक को संरक्षण देना देश के सुरक्षा के साथ बाड़ा घात है....गृह विभाग के अधिकारियों ने चिदांबरम की पोल खोल दी है तो क्या कांग्रेस सियासी फायदे के लिए मोदी को दोषी साबित करने के लिए बीजेपी को मुस्लिम विरोधी और अपने को मुस्लिम हितैषी बताने कि लिए देश के सुरक्षा के साथ समझौता भी कर सकती है,  12 साल पहले इशरत का एनकाउंटर हुआ था तो क्या अब अधिकारियों के खुलासे के बाद देश के पूर्व गृह मंत्री पी चिदांबरम का  सियासी एनकाउंटर होगा।

No comments:

Post a Comment